
धावकों ने दिखाया हौसला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन(विनोद खन्ना) कोटपुतली बहरोड़ विराट नगर कस्बे के सीनियर सैकंडरी स्कूल में भागता भारत दौड़ प्रतियोगिता मे
100 मी प्रथम राज गुर्जर. 200 मी प्रथम रितेश. 400 मी प्रथम कृष्णा प्रजापत. बालिका में 100 मी में प्रथम रवीना.सेकंड मोनिका शर्मा.तृतीय स्थान कोमल विजेता रही विजेताओं को संस्था की ओर से गोल्ड सिल्वर तथा ब्राउन मेडल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया व मुख्य अतिथि धर्मेंद्र मीणा शाखा कोऑपरेटिव ब्रांच मैनेजर ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया विशिष्ट अतिथि रामगोपाल पांडे कैलाश शर्मा तथा सीमा सैनी समाज सेविका रही प्रतियोगिता में मुख्य भूमिका शीशराम गुर्जर हेमराज प्रजापत कोचिंग विराट नगर टीम लीडर प्रशांत सैनी आलोक वर्मा गौरव धानका पांडे जी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य और सदैव खेल जगत में अपना करियर बनाने की कामना की जयसिंह धानका पूर्व सैनिक बसपा विधायक प्रत्याशी ने भागता भारत संस्था द्वारा ऐसे उभरते हुए व चमकते हुए धावकों का संस्था हमेशा सम्मान और उज्जवल भविष्य की कामना करती रहेगी तथा आने वाले सभी अतिथि गणों व मेहमानों का जयसिंह धानका ने धन्यवाद और आभार प्रकट किया।