उतरौला डुमरियागंज रोड पर अलीगंज महुआ बाजार के समीप भीषण एक्सीडेंट दो ट्रक आमने-सामने से टकरा गए टकराव इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबरा गए प्रशासन की तरफ से तेज रफ्तार पर अंकुश ना लगपाने के कारण से आए दिन हो रहे एक्सीडेंट
बलरामपुर से संवाददाता शिव प्रकाश यादव की रिपोर्ट वंदे भारत लाइब टीबी न्यूज चैनल के साथ