Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

मैहर म्यूजिक अटाला आर्ट सिटी आयोजित शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम 01 जुलाई से प्रारंभ

मैहर म्यूजिक अटाला आर्ट सिटी आयोजित शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम 01 जुलाई से प्रारंभ

मैहर मां शारदा की पावन नगरी एवं संगीत संम्राट पद्म विभूषण बाबा अलाउद्दीन खाँ साहब की साधना स्थली मैहर में शास्त्रीय संगीत के उभरते हुये नवोदित कलाकारों कों मंच देने का कार्य जिला प्रशासन के सहयोग से मैहर म्यूजिक अटाला आर्ट सिटी, MAIHAR MUSIC ÅTALÅ ÅRT CITY (MAA) के तत्वाधान में 01 जुलाई 2024 दिन सोमवार से प्रारंभ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शास्त्रीय संगीत महाविद्यालय, मैहर के सभागार में सायं 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक सम्पन्न होगा। शास्त्रीय संगीत के इस कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन, वादन एवं नृत्य के कलाकार अपनी प्रस्तुती दे सकेंगे। इस हेतु कलाकार अपने आवेदन बायोडाटा के साथ दिनांक 20 जून 2024 तक संगीत महाविद्यालय मैहर में प्रभारी श्री अनिल कुमार जायसवाल, सहायक व्याख्याता (मोबा. 7987274350) के पास जमा कर सकते हैं। मैहर घराने को जीवंत बनाने एवं विद्या की देवी माँ शारदा की नगरी को संगीत मय बनाने हेतु उक्त शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक माह की 01 तारीख को किया जायेगा । शास्त्रीय संगीत के इस नियमित मासिक कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर दिनांक 01 जुलाई 2024 सायं 07 बजे समस्त नागरिक सादर आमंत्रित है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!