*थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा नाबालिक के साथ छेड़खानी, धमकाने तथा धर्म परिवर्तन का दवाव बनाने के अभियोग से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 12.06.2024 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा रामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादिनी के पुत्री के साथ छेड़खानी, धमकाने तथा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। जिसके आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु०अ०सं०-111/2024 थाग 506 भादवि 3/5(1) उ०प्र०विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि. पंजीकृत कर विवेचना प्राग्म्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक मौग्जापुर अभिनन्दन द्वाग उक्त घटना की गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकरी नगर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विन्ध्याचल को अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 13.06.2024 को थानाध्यक्ष दयाशंकर ओङ्गा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से मुकदमा उपगेक्त से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण ।. समीर हाशमी पुत्र मुबारक अली. 2. सलमान उर्फ कमालुद्दीन पुत्र यासिन हाशमी निवासीगण स्टेट बैंक के पास स्टेशन गेड थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धाग 506 भादवि 3/5(1) उ०प्र०विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि. व 7.8 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा०न्यायालयः जेल भेजा गया।