![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
नवजात को दिया गया गलत टीका
झारसुगुड़ा जिला के कीरमीरा हैं कि गत ब्लॉक के बागड़ी स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात को टिका दिए जाने में भयंकर भूल किए जाने के साथ कोताई बरते जाने की शिकायत हुई है एक ढाई महीने के शिशु को साडे तीन माह का टिका दिए जाने के बाद फिर उसे ढाई महीने का टीका दिया गया इस संबंध में मिली सूचना के अनुसार कीरमीरा ब्लॉक के झरमुंडा गांव की अनीता राणा अपनी ढाई महीने की बच्ची को लेकर बागड़ी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची थी।