![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
पहाड़ी मंदिर के नीचे गैर कानूनी रूप से मोरम खनन
झारसुगुड़ा झारसुगुड़ा शहर के प्रसिद्ध शिव पिठ पहाड़ेश्वर मंदिर के नीचे स्थित सरकारी जमीन पर गैर कानूनी रूप से मुरम का खनन जारी है इस संबंध में खदान विभाग में शिकायत की गई तो उसके बाद विभाग के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और अपनी जांच शुरू की है अधिकारियों ने यहां मशीन द्वारा मुरम की खुदाई होते देखने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जिसे देखकर स्थानीय लोग आश्चर्यचकित रह गए पहाड़ी मंदिर के चारों ओर स्थित सरकारी जमीन पर विभिन्न समय पर अवैध कब्जा कर लोग घर द्वारबनने का का प्रयास करते रहते हैं जिनका स्थानीय लोग व पहाड़ईश्वर विकास परिषद द्वारा विरोध किया जाता रहा है मगर इस पर ना तो नगर पालिका व प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई ही की जाती है जिसे अवैध मुरूम खनन करने वाले बेखोफ कब्जा हुआ खनन करते हैं।