
मुकदमा दर्ज होने पर आरोपित दे रहे पीड़ित परिवार को जानलेवा धमकी
लालगंज, प्रतापगढ़। महिला की पिटाई को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया तो आरोपी पीडिता व उसके परिवार को दोबारा जानलेवा धमकी देने पर अमादा हो उठे है। पीडिता ने एसपी से इंसाफ की फरियाद की है। लीलापुर थाना के कोठार मंगोलेपुर निवासी चंद्रशेखर दुबे पुत्र स्व. रामअभिलाष दुबे की तहरीर पर लीलापुर पुलिस ने चार आरोपियो के खिलाफ पीडित तथा उसकी पत्नी के साथ जानलेवा
हमले का केस दर्ज किया है। बीती चार जून की सुबह गांव के आरोपी शोभनाथ दुबे, प्रवीण व सचिन तथा हिमांशु मिश्र ने पीडित के घर पहुंचकर गालीगलौज व मारपीट की। हमले में पीडित की पत्नी को गंभीर चोटें आ गयी और अभी भी उसका इलाज जारी है। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पखवारे भर बाद भी एक भी आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़ सके। अब मुकदमें के आरोपित पीडित व उसके
परिवार को मुकदमा दर्ज होने की खुन्नस में रोज जानलेवा धमकी दे रहे हैं। पीडित ने एसपी से गुहार लगाकर इंसाफ की फरियाद की है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है, आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।