Uncategorized

आदिवासी नेता मोहन मांझी ने सीएम पद की ली शपथ

झारसुगुड़ा भुवनेश्वर आदिवासी नेता और चार बार के विधायक मोहन चारण माझी ने बुधवार को एक समारोह में उड़ीसा के पहले भाजपा मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री शामिल हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और पटनागढ़ से विधायक के सिंह देव तथा नीम पर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बनी प्रभाती परीदा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली पिछली विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक रहे माझी हाल में हुए विधानसभा चुनाव में चौथी बार विधानसभा के लिए चुने गए उन्होंने क्योझर विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की जनता मैदान में राज्यपाल रघुवर दास ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई यह पहली बार है जब उड़ीसा में भाजपा की सरकार बनी है समझ में प्रधान मंत्री मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय मंत्री अमित शाह राजनाथ सिंह भूपेंद्र यादव धर्मेंद्र प्रधान जुएल उराम अश्विनी वैष्णव और अन्य शामिल हुए इस अवसर पर उत्तर प्रदेश गोवा राजस्थान मध्य प्रदेश असम गुजरात छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड सहित भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे समझ में उड़ीसा के निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शामिल हुए
भाजपा को उड़ीसा में पहली बार स्पष्ट जनादेश: भाजपा को पहली बार उड़ीसा में स्पष्ट जनादेश मिला जिससे बीजू जनता दल का 24 साल पुराना शासन खत्म हो गया राज्य की 147 सदस्य विधानसभा में भाजपा 78 सीट हासिल करके सत्ता में आई जबकि पटनायक के नेतृत्व वाली विजय को 51 कांग्रेस को 14 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को एक सीट मिली तथा तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजई रहे।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!