जगदलपुर,12 जून 2024/पुलिस अधीक्षक,शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में ग्राम ईरिकपाल में दोहरी हत्या के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो को पकडने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि प्रार्थिया ज्योति कश्यप नि0 ईरिकपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इनके पिता शंभुनाथ
कश्यप ने सन 1993 में पारो,विष्णु, चैनसिंह व विरेन्द्र से जमीन खरीदे थे जिसमें करीबन 30 सालो से अब तक जमीन में काम करते आ रहे है। जिस पर चैनसिंह,विष्णु व उनके लडको के द्वारा पिछले साल जमीन हमारा है, बिक्री नहीं किये है कहकर लड़ाई लगड़ा करते आ रहे है, कि दिनांक 11.06.2024 को दोनो भाई योगेश कश्यप और चंद्रशेखर कश्यप खेत में काम करने वाले हेमराज और बनवीर के
साथ खेत में जोताई कर धान छिडक कर वापस आते समय कबरीन 10-12 लोग डंडा,तीर-धनुष, फरसा,कुल्हाड़ी हाथ में लेकर छौडते हुये आये गाली गलौच करते हुये योगेश को तीर से मारे और उसे पकडकर कुल्हाडी, फरसा से गले में प्राणघातक वार चोंट पहुंचाकर
हत्या किये उसके बाद चंद्रशेखर कश्यप को सभी मिलकर धारदार कुल्हाड़ी और फरसा से गले व पैर हाथ पर प्राणघातक वार कर हत्या किये है कि रिपोर्ट पर आरोपियो के विरूद्ध (धारा 147,148,149,302 भादवि0) का अपराध दर्ज कर, अनुसंधान में लिया गया था।
अनुसंधानः-
मामले में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक योगेश देवांगन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर,उप पुलिस अधीक्षक गितिका साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर मिले तकनीकी एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्यों के अनुरूप आरोपियो की पता
तलाश किया गया। दौरान पतासाजी टीम द्वारा अलग अलग स्थानो से संदेहियो चैनसिंह गागड़े, जितेन्द्र उर्फ तुलसीराम नाग, मनीराम नाग, विष्णु गागड़ा, वासुदेव गागड़ा, मानसिंग गागडे की पहचान कर घटना के संबंध में विस्तृत पुछताछ पर बताये कि अपने अन्य साथियो के साथ सभी आपस में एक दुसरे से बातचीत कर, घर में इकट्ठा होकर योजना बनाये और योगेश कश्यप, चंद्रशेखर कश्यप खेत
में धान बुनाई कर रहे, जिसका आज हत्या करना ही है कहकर एक राय हुये और टंगिया,फरसा,तीर-धनुष व डंडा लेकर सभी खेत गये वहाॅ पर योगेश और चंद्रशेखर दोनेा भागने का प्रयास कर रहे थे। तब योगेश को तीर मारकर पकडने पर उसका छोटा भाई चंद्रशेखर अपने मोबाईल से वीडियो बना था। तब दोनो भाई को हम सब मिलकर हत्या करने की नियत से गर्दन पर प्राण घातक वार कर हत्या
करना स्वीकार किये है। मामले में आरोपियो के द्वारा हत्या के मामले में स्वीकारोक्ति पश्चात् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है। मामले के अन्य फरार आरोपियो की पता तलाश जारी है, शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
सायबर सेल एवं जिला क्राईम टीम जगदलपुर
निरीक्षक- सुरेश जांगड़े, शिवानंद सिंह,
उप.निरी.- प्रमोद ठाकुर,अमित सिदार,लोकेश्वर नाग, भुवनेश्वर चंद्रवंशी
सहा.उप.निरी.- दिनेश उसेण्डी,लंबोदर कश्यप,पुरूषोत्तम नायडू, देवेन्द्र राय
प्र.आर. – उमेश चंदेल, अनिल कन्नौजे,मयाराम नेताम,
आरक्षक- युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, भुपेन्द्र नेताम,धनंजय बघेल।