
*महिला को शादी का सांझा देकर आरोपित ने किया दुष्कर्म,पीड़िता ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग*
कोंच(जालौन)-नदीगांव थाना अंतर्गत एक गांव की रहने बाली विधवा महिला ने गांव के ही एक ब्यक्ति पर शारीरिक शोषण कर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
एक गांव की रहने बाली विधवा महिला ने नदीगांव पुलिस को दिए अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपित बालकदास पुजारी बीते कई वर्षों से उसके साथ जबरन ताकत के बल पर शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाकर दुष्कर्म करता आ रहा है बीती 11 जून को वह खेत पर बकरियां चरा रही थी तभी बालकदास पुजारी अपने एक अन्य साथी के साथ आया और उसके साथ जबरजस्ती करने लगा पीड़िता चीखी चिल्लाईं और वहां से किसी तरह भागकर जान बचाई और पुलिस के समक्ष पहुँचकर घटना की जानकारी देकर कार्रवाई हेतु शिकायती पत्र दिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार का कहना है कि महिला का विबाद पुराना चला आ रहा है जांच की जा रही है आरोपित बालकदास पुजारी को गिरफ़्तार कर उसके विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943