उत्तर प्रदेशजालौन

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन= प्रधानी के चुनाव से चली आ रही रंजिश को लेकर दबंगो ने दो महिला सहित पांच लोगों के साथ की जमकर मारपीट*

पुलिस ने चार के विरुद्ध किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज,घायलों का कराया उपचार,एक की हालत गम्भीर हुआ रैफर*

*प्रधानी के चुनाव से चली आ रही रंजिश को लेकर दबंगो ने दो महिला सहित पांच लोगों के साथ की जमकर मारपीट*

 

*पुलिस ने चार के विरुद्ध किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज,घायलों का कराया उपचार,एक की हालत गम्भीर हुआ रैफर*

 

कोंच(जालौन)-कैलिया थाना अंतर्गत ग्राम गेन्दौली में चुनावी रंजिश को लेकर आरोपितो ने पीड़ित के घर में घुसकर दो महिलाओं सहित पांच लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया पुलिस ने चार आरोपितों के विरुद्ध मारपीट एवं एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर घायलो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा।

ग्राम गेन्दौली निबासी राजेन्द्र वर्मा और उसके परिवार से गांव के ही कुछ लोग चुनाव में सहयोग नही करने से नाराज थे मंगलवार की रात को पीड़ित अपने घर के पास से था तभी आरोपित वहां पहुच गये और उसे वोट न देने की बात कहते हुए उसकी मारपीट शुरू कर दी घर की महिलाएं और बीच बचाव कराने आये लोगों को भी मारा पीटा गया जिससे दो महिलाएं गीता देवी साधना देवी तथा रनसिंह नीतू कुशवाहा सहित पांच लोग गम्भीररूप घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहां पर राजेन्द्र सिंह की हालत गम्भीर होंने उन्हें चिकित्सकों जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया थानाध्यक्ष राजीव वेश ने बताया कि प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ है पीड़ित राजेन्द्र वर्मा की तहरीर पर आरोपित सुमित गुर्जर छुन्ना गुर्जर रज्जू रबिन्द्र के विरुद्ध मुकदमा कर लिया गया है घायलों का उपचार सीएचसी पर चल रहा है।

रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।

ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!