वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज, श्योपुर। परियोजना क्रियान्वयन इकाई पीआईयू ग्वालियर के अंतर्गत जिला श्योपुर मूँझरी ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के तहत जल गंगा संवर्धन अभियान एवं विश्व पर्यावरण दिवस के क्रम में ग्राम किशोरपुरा में ग्रामीणों को वर्षा जल संग्रहण एवं वृक्षारोपण के लिए प्रेरित कर अधिक से अधिक छायादार फलदार पेड़ लगाने और जल संग्रहण को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई गई तथा पौधरोपण किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, पीएचई के अधिकारीगण एवं आईएसए टीम उपस्थित रही। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं म.प्र जल निगम अंतर्गत उन्नति फाउडेंशन मुरैना की आईएसए टीम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ श्योपुर
आशु सिंह बिसरिया कि रीपोर्ट
Mo.9039183573