बदायूं पथिक चौक स्थित एक पुरानी मस्जिद का भू माफियो द्वारा सौदा कर उस पर कुछ माह पूर्व निर्माण शुरु कराया गया
जिस पर आमिर सुल्तानी ने अल्पसंखयक अधिकारी से लिखित शिकायत दर्ज कराकर उस निर्माण को रुकवा दिया
लेकीन भू माफिया इतने शातिर हैं की उन्होने उस मस्जिद पर रात मे निर्माण करना शुरू कर दिया आला अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कर रहें थे अवैध निर्माण
जब इसका पता आमिर सुल्तानी और उनके सहयोगियों को पता चला तो आमिर सुल्तानी ने अपने करीबियों के साथ मिलकर ज़िला अधिकारी से शिकायत की और अल्पसंखयक अधिकारी से भी शिकायत करी
इस पर मस्जिद के मुतावल्ली ने बयान दिया की कोई भी निर्माण इस पर नही कराया जायेगा
आमिर सुलतानी ने बताया की भू माफिया जहां भी खाली जगह देखते है चाहे मंदिर की हो या माजिद की हो या इमामबाड़ा हो
वो एक खाका बना कर उस पर कब्ज़ा करना शुरू कर देते है लेकीन अब ऐसा हम नहीं होने देंगे
शिकायत करने वालो मे मिडिया कर्मी भी रहे
जिनमे आमिर सुल्तानी, शाहबाज, बदर लोदी, नदीम चौधरी, सलीम एड. आरिफ फरीदी (सपा प्रदेश सचिव अल्पसंखयक सभा) साबिर मालिक (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय मिडिया संघ) शकील अहमद, आकिल फारूकी, सोहिल हम्ज़ा, सालिम रियाज़ आदि लोग मौजुद रहे