(जावेद खान ब्यूरो पन्ना):- आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई मंगलवार, 11 जून से पुनः शुरू होगी। इस संबंध में कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई टीएल बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही आवेदकों की किसी भी प्रकार की समस्याओं का समयावधि में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम एवं तहसीलदार सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने मुख्यालय स्तर पर ही आवेदकों की समस्याओं को सुना जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि आम नागरिकों की समस्याओं का प्रभावी रूप से ग्राम पंचायत स्तर एवं संबंधित तहसील व अनुविभाग स्तर पर ही निराकरण हो सके। किसी भी हितग्राही को अनावश्यक जिला मुख्यालय तक पहुंचकर दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
2,504 1 minute read