Uncategorized

दिलीप पंवार ने सीरवी समाज का नाम किया रोशन

दिलीप पंवार ने सीरवी समाज का नाम किया रोशन

दिलीप पंवार ने सीरवी समाज का नाम किया रोशन

तामिलनाडु; रायपुर तहसील के गांव खेड़ामावास गिरी के निवासी हिम्मताराम पंवार के सुपुत्र दिलीप पंवार ने तमीलनाडु में 12 वीं कक्षा में परीक्षा परिणाम 600 में से 591 अंक हासिल करने समाज ओर गांव का नाम रोशन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खेमावास गीरी गांव के निवासी दिलीप पंवार का परिवार हाल में चेन्नई में रहता है। जहां दिलीप पढ़ाई करके 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दिलीप ने बताया कि अब आगे जेईई परीक्षा के लिए अध्यन कर रहा हू। और शीर्ष भारतीय कॉलेज आईआईटी में अपने सपनों को जारी रखना चाहता हूं। उसके बाद मैं बी.टेक एयरोस्पेस इंजीनियरिंग चुनुगा। उस यात्रा पर मैं गेट परीक्षा उत्तीर्ण करूंगा और एम.टेक, आगे पीएचडी के लिए प्रयास करूंगा और फिर ईमानदारी से देश की सेवा करूंगा और इसरो के माध्यम से अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों का विकास करूंगा।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!