
न्यूज चैनल : वंदे भारत न्यूज लाइव टीवी
न्यूज रिपोर्टर : अमित ठाकुर ( रायसेन )
जिला : रायसेन (मध्य प्रदेश )
दिनाँक : 04/06/2024
लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत संसदीय क्षेत्र-18 रायसेन में मतगणना सम्पन्न होने के बाद संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के रिटर्निंग ऑफीसर श्री अरविंद दुबे द्वारा निर्वाचन की घोषणा के उपरांत विजयी उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त किया और बिना समय गबाए विकसित भारत में विकसित विदिशा संसदीय क्षेत्र की बात की, वहीं स्वयं को प्रधानमंत्री का दावेदार न बताते हुए एक साधारण कार्यकर्ता होने की बात कही और समस्त भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता का आभार प्रगट किया ।
वंदे भारत न्यूज देखने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को लाइक , सब्सक्राइब करें ।
https://youtube.com/@amitthakurnewschannel
E-mail : iamamit38@gmail.com
Contact : 9893837900
🙏 धन्यवाद 🙏