Uncategorized

दांव खेलना पड़ा खतरनाक साबित,फर्जी विवाह प्रमाण पत्र में विकास अधिकारी की संलिप्त पाई गई।

कुछ दिन पहले वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज ने किया था खुलासा, वीडीओ प्रदीप शर्मा पर लांच हुई एफआईआर।

श्री गंगानगर राजस्थान के ग्राम पंचायत पक्की के विकास अधिकारी प्रदीप शर्मा खुद फर्जी विवाह प्रमाण पत्र में संलिप्त पाए गए है। कुछ समय पहले वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज ने एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमे विकास अधिकारी की भूमिका पर संदेह व्यक्त किया था।कल एक एफआईआर लंच की गई ।जिसमे नवीन सुमन प्रदीप शर्मा विकास अधिकारी तथा एक ई मित्र संचालक का नाम सामने आया है।जिसमे एक युवती द्वारा दी गई रिपोर्ट में कहा गया है की वीडीओ की मिलीबगत से उसका फर्जी विवाह प्रमाण पत्र जारी कर दिया एफआईआर में युवती ने आरोप लगाए है के वीडीओ तथा ई मित्र संचालक तथा नवीन और ममता की मिलीभगत से उसका विवाह प्रमाण पत्र जारी कर दिया तथा परवादिका को ब्लैकमेल करने लगे तब जाकर परवादी को पता चला तो इस फर्जी विवाह प्रमाण पत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!