
दो आरोपियों के खिलाफ मारपीट व धमकी का केस
लालगंज, प्रतापगढ़। आम बीनने के विवाद में पीडित पर हमले को लेकर लालगंज पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रविवार की रात केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के खालसा सादात निवासी जाकिर पुत्र मुशयाक ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि दो जून को सुबह वह आम बीनने बाग गया था। वहां पहुंचा तो गांव के अतहर पुत्र जाहिद तथा उसकी पत्नी जाफिला उसकी बाग में आम बिन रही थी। मना किया तो आरोपियों ने लाठी से उसके सिर पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अतहर समेत दो के खिलाफ मारपीट व जानलेवा धमकी का केस दर्ज किया है।