Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेजौनपुरताज़ा ख़बरें

जौनपुर।नाले की पुलिया टूटी मलबे में दबने से युवती घायल ।

नाले की पुलिया टूटी, मलबे में दबने से युवती घायल 

जौनपुर ।जफराबाद थाना क्षेत्र के नगर पंचायत जफराबाद तथा ग्रामपंचायत गोडा खास गांव के सरहद पर स्थित नाले की पुलिया सोमवार की सुबह टूट गई। पुलिया से गुजर रही 17 वर्ष की युवती मलबे में दबकर गंभीररूप से घायल हो गई। गांव वालों ने पुलिया के मलबे को हटाकर युवती को बाहर निकाला। घायल अवस्था में अस्पताल में भरती कराया गया।
गोडा खास गांव के जिया पट्टी निवासी अश्वनी कुमार की 17 वर्षी पुत्री गांव में खारा पानी होने की वजह से उक्त पुलिया से सरहद के दूसरे छोर नगर पंचायत जाफराबाद के राजभर बस्ती से बाल्टी में पानी भरकर घर वापस लौट रही थी। जैसे ही पुलिया पर पहुंची। उक्त पुलिया टूट गई। युवती फीट नीचे मलबे में दब गई। गांव के कुछ लोगों ने देखा। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
मलबे में दबे युवती को घायल अवस्था में बाहर निकाला। गंभीर अवस्था में युवती को जिला मुख्यालय के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उक्त पुलिया जियापट्टी तथा नगरपंचायत जाफराबादको जोड़ने का मात्र एक रास्ता है। पुलिया टूट जाने की वजह से मुख्य रास्ता बंद हो चुका है। पुलिया 30 वर्ष पहले ग्रामपंचायत निधि से बनवाया गया था।
पुलिया को लेकर ग्राम प्रधान ने सेक्रेटरी पर कमीशन मांगने का लगाया आरोप।उक्त पुलिया काफी समय से जर्जर है। ग्राम पंचायत के लोगों ने पिछले एक वर्ष से कईबार ग्राम प्रधान तथा अन्य जिम्मेदार लोगों को प्रार्थना पत्र देकर पुलिया के मरम्मत के लिए निवेदन किया। इस विषय पर ग्राम प्रधान कृष्ण मुरारी सरोज से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से पुलिया बनने के लिए निधि में पैसा पड़ा
हुआ है। सेक्रेटरी कमीशन के चक्कर में कार्य नहीं होने दे रहे हैं। 50% कमीशन मांगने का सीधा आरोप लगाया। सेक्रेटरी रामकृष्ण पाल से पूछे जाने पर उन्होंने ग्राम प्रधान के आरोप खरिज किया। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य को करने के लिए मैं लिखित तौर पर अनुमति देने को तैयार हूं।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!