बुक डिपो के संचालकों की रिमांड एक दिन और बढ़ी न्यायालय से जेल वारंट बनने के बाद सभी आरोपियों को जेल में दाखिल कराया गया।
जेल भेजे गए आरोपियों की कुल संख्या 19 हो गई है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। स्कूली बच्चों के अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल करने और पुस्तकों में कमीशनखोरी के मामले में गिरफ्तार 9 और आरोपियाें को जेल भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड खत्म होने पर आरोपियाें को न्यायालय में पेश किया गया था।
जेल भेजे गए आरोपियों में स्कूलों के प्राचार्य व मैनेजर शामिल हैं। इसके अलावा न्यू राधिका बुक डिपो के दोनों संचालकों की पुलिस रिमांड भी एक दिन और बढ़ाई गई है। पूछताछ के लिए उन्हें गोराबाजार थाने को सौंपा गया है।
वहीं न्यायालय से जेल वारंट बनने के बाद सभी आरोपियों को जेल में दाखिल कराया गया। अब जेल भेजे गए आरोपियों की कुल संख्या 19 हो गई है।
बुक डिपो के दोनों संचालक रिमांड पर
रिमांड खत्म होने पर माढ़ोताल पुलिस ने न्यू राधिका बुक डिपो के संचालक श्रीराम इन्दुरख्या और अशोक इन्दुरख्या को न्यायालय में पेश किया। जहाँ गोराबाजार थाने की पुलिस ने दोनों की रिमांड माँगी, ताकि सेंट अलॉयसियस सीनियर सेकेंड्री स्कूल सदर के प्राचार्य सीबी जोसफ पर दर्ज मामले में पूछताछ की जा सके और किताबों में स्कूल को दिए जाने वाले कमीशन का पता चल सके।
जिस पर न्यायालय ने श्रीराम और अशोक को एक दिन की पुलिस रिमांड पर गोराबाजार पुलिस को सौंपा। उन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।