
वाराणसी में 56.35% वोटिंग:PM नरेंद्र मोदी और अजय राय में टक्कर, 1909 बूथ की EVM स्ट्रांग रूम में जमा
Vandebharatlivetvnews chandauli /वाराणसी में वोटिंग खत्म हो गई है। शाम 6 बजे तक 56.35% मतदान हुआ। वोटिंग खत्म होने के बाद पीठासीन और मतदान अधिकारियों ने 1909 बूथ की EVM स्ट्रांग रूम में जमा कराए। वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने मतदान किया। वहीं मंत्री रविंद्र जायसवाल ढोल नगाड़ों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने अपने परिवार के साथ वोट डाला। उनके अलावा मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु भजन कीर्तन करते हुए मतदान करने पहुंचे थे।बात करे अगर विधानसभावार आंकड़े की तो शहर उत्तरी में 54.55% शहर दक्षिणी में 57.7% कैंट में 51.47%, सेवापुरी में 60.93%, रोहनिया में 58.77, शिवपुर में 63.53% अजगरा में 65.63% वोटिंग हुई है। वाराणसी लोकसभा में 5 विधानसभा क्षेत्र में कुल 1909 बूथ बनाए गए थे। काशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भाजपा के प्रत्याशी हैं। उनके सामने कांग्रेस के अजय राय और बसपा के अतहर जमाल लारी मैदान में हैं।