उत्तर प्रदेशजालौन

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन= *पालिका अध्यक्षी का एक बर्ष पूर्ण होने पर लोगों ने दी बधाई*

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन= *पालिका अध्यक्षी का एक बर्ष पूर्ण होने पर लोगों ने दी बधाई*

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन=

*पालिका अध्यक्षी का एक बर्ष पूर्ण होने पर लोगों ने दी बधाई*

 

*कोंच*(जालौन)नगर पालिका परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप कुमार गुप्ता ने विजयश्री हांसिल की थी और उन्हें नगर पालिका परिषद का अध्यक्ष बनाया गया था जिस पर उन्होंने अपना सफलता पूर्वक एक बर्ष का कार्यकाल पूर्ण किया और नगर में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी पालिका अध्यक्ष का एक बर्ष पूर्ण होने पर उनके सहयोगियों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिन रबिवार को उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से मेरा प्रयास रहा है कि नगर विकास में व जनता की सुविधा के लिए जो भी कार्य किये जाने है उन्हें तत्काल किया जाए और हमने कई मुहल्लों की खराब स्थिति को सुधारा व संवारा भी है क्योंकि जनता के ही आशीर्वाद से मै इस पद पर पहुंचा हूँ जिसपर मेरा भी दायित्व बनता है कि आप लोगों एवं जनता के विश्वास पर मै खरा उतरूँ हमने सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में समानता से सड़कों नालियों और पुलियों का निर्माण कराया है और बहुत सारे कार्य गतिमान है और जो कार्य रह गए हैं उनकी भी शुरुआत जल्द से जल्द कर दी जाएगी इस दौरान भा ज पा नगर अध्यक्ष सुनील।लोहिया प्रभंजन गर्ग महेंद्र सोनी लला नंदिनीं पटेल सभाषद बिनोद सोनी बिकास पटेल धनोरा सुशील दूरवार मिरकू महाराज मुकेश राठौर धर्मेंद्र राठौर प्रदीप वर्मा अनिल पटेल रामजी गुप्ता नरेंद्र विश्वकर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट=हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।

ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें= 8887592943

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!