श्री विजयनगर. तहसील प्रशासन की ओर से शनिवार को निकटवर्ती गांव 13 जीबी के पास खनन करते हुए पांच ट्रैकों को सीज कर कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन के सुपूर्द किया ।
तहसीलदार विवेक चौधरी ने बताया कि निकटवर्ती गांव 13 जीबी के पास शनिवार को पटवारी व पुलिस जाब्ते सहित खनन की जांच की गई, मौके पर 5 ट्रक मिले जिनकी नंबर प्लेट पर रंग या किसी प्रकार का केमिकल का लगाकर नम्बर छुपाए हुए पाए गए, सभी नंबरों प्लेट को साफ कर नंबर की जानकारी जुटाई गई, एक ट्रक नंबर सहित वह एक ट्रक बिना नंबर पर बॉडी से ऊपर मिट्टी पाई गई ।
प्रशासन की उर से ट्रक चालक से संबंधित दस्तावेज मांगने पर उनकी ओर से दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, तहसीलदार विवेक चौधरी ने पांच ट्रैकों को सीज कर पुलिस प्रशासन को सुपुर्द किया व ए एस आई जितेंद्र कुमार को आगामी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया ।
2,508 1 minute read