ब्रेकिंग
वन विभाग की घोर लापरवाही से गई बेजुबान हिरन के बच्चे की जान
मवई/अयोध्या
जरायल कला गांव मे हिरण के एक बच्चे को कुत्तों ने नोचकर किया था घायल।बृहस्पतिवार के दिन कुछ कुत्तों ने एक नवजात हिरण के बच्चे को नोचकर कर दिया था घायल।ग्रामीणों ने हिरण को कुत्तों से बचा कर वन विभाग के किया था हवाले।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किया था हिरण का इलाज।इलाज के उपरांत खुले मे छोडकर चली गई थी वन विभाग की टीम।दूसरे दिन हिरण की हालत गंभीर देख गांव वालों ने पुन:वन विभाग को किया था फोन।सूचना से नाराज हल्का वन दरोगा ने फोन पर ही ग्रामीणों से कहा की ज़ब हिरण की हो जाए मौत।तब देना सूचना।वन दरोगा के इस रवैये से ग्रामीणों मे आक्रोश।बेजुबान की जान जाने से ग्रामीण हताश।समय पर होता इलाज तो बच जाती बेजुबान जानवर की जान।जब पत्रकार ने इस संबंध मे रेंजर से जानकारी करने का प्रयास किया तो वन कर्मियों के बिगडे बोल।