लूणी विधान सभा क्षेत्र के फींच ग्राम पंचायत के संरपच ने उठाया बडा कदम गर्मी में पशु पक्षियों की दयनीय हालत को देखते हुए फीच गांव में जगह-जगह नाडी तालाब और ओरण में बनाई बड़ी – बड़ी पानी के होद व खेलियां, और अपने ट्रैक्टर और टेन्कर से संरपच प्रतिनिधि दिनेश चोटिया उन खेलियों को रोजाना पानी से भरते है। यह पानी जंगल में रह रहे पशु पक्षीयो को इस भीषण गर्मी में बचाने की एक पहल है। इस कार्य की प्रशंशा हो रही है। इनके इस कार्य को देख कर दूसरे ग्रामीण भी अपने गांवोमें खेलिया का निर्माण करवा रहे है।
2,500 Less than a minute