अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशरीवा

रीवा रेलवे स्टेशन को मिली एक और बड़ी सौगात ?

रीवा रेलवे स्टेशन में बहुत जल्द विस्तार होने वाला है, 3 नए प्लेटफार्म बनकर लगभग तैयार हो चुके है, 4 जून के बाद उद्घाटन किया जा सकता है। रेलवे स्टेशन में अब 2 से बढ़कर प्लेटफॉर्म की संख्या 5 हो चुकी है।

रीवा वासियों के लिए बड़ी खबर रेलवे स्टेशन को एक और बड़ी सौगात मिल चुकी है। अब रीवा में 3 नए प्लेटफार्म बनकर तैयार हो चुके है। आपकों बता दें की रीवा रेलवे स्टेशन के बाहरी लुक को एयरपोर्ट के तर्ज पर तैयार किया जा रहा है, अब स्टेशन में प्लेटफार्म की संख्या 2 से बढ़कर पांच होने वाली है। पिछले 7 सालों में तीन नए प्लेटफॉर्म बनाने का कार्य चल रहा था, जो अब लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। संभावना है कि जून माह में आचार संहिता हटने के बाद तीन नए प्लेटफार्म का विधिवत उद्घाटन होगा। प्लेटफार्म का स्ट्रक्चर खड़ा करने का कार्य पूरा हो चुका है फिनिशिंग का अधिकांश कार्य अभी भी बचा हुआ है, जो जून माह से पहले ही समाप्त कर लिया जाएगा।

प्लेटफॉर्म विस्तार के बाद ट्रेनों में होगी बढ़ोतरी 

मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे के आखिरी छोर पर बने रीवा रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म की संख्या बढ़ने के बाद ट्रेन की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है। अगर ऐसा होता है, तो रीवा सहित आसपास के जिलों वासियों को काफी लाभ मिलेगा। फिलहाल देश के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ने के लिए कई जोड़ी ट्रेनों का संचालन यहां से किया जा रहा है।

रीवा- बिलासपुर ट्रेन का हो सकता है विस्तार

रीवा- बिलासपुर ट्रेन के विस्तार को लेकर रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा ने रेलवे प्रशासन को एक पत्र लिखा था। की रीवा विलासपुर ट्रेन को रीवा से रायपुर तक चलाया जाए। ताकि यात्रियों को सुविधा हो रोज हजारों यात्री रीवा से रायपुर जाते हैं,लेकिन उनको बिलासपुर ट्रेन बदलकर दूसरी ट्रेन लेनी पड़ती है। इसी परेशानी को देखते हुए सांसद ने पत्र लिखकर मांग की थी,लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी जानकारी नही मिली है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!