
कोतमा में इस समय आधी – तूफान का कहर छाया हुआ है, लगातार चल रहे तेज आधी तूफान की वजह से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोगो के घरों के सीट और पेड़ो के टूटने से लोगो को काफी नुकसान हो रहा है साथ ही तेज आधी तूफान की वजह से विधुत विभाग को भी काफी नुकसान हो रही है जहा एक और भीसड़ गर्मी पड़ने से बिजली को सुचारू रूप से बनाए रखने की जिम्मेदारी बिजली विभाग पर है वही तेज आधी तूफान की वजह से पेड़ो के टूटने से कई जगह की विद्युत लाइन प्रभावित हुई है