उज्जैन।(रिपोर्ट -रघुवीर सिंह पंवार ) कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने आज किर्गिस्तान में हिंसा के बीच फंसे उज्जैन के छात्रों से चर्चा कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। कलेक्टर श्री सिंह ने छात्र रोहित पांचाल से चर्चा की और पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने योगेश चौधरी से चर्चा की। उक्त छात्रों का मोबाईल नंबर और पता नोट कराया गया है और हर संभव मदद के प्रयास किये जा रहें हैं।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन निवासी छात्र योगेश चौधरी (मो.न.9926180102), राज सोलंकी (मो.न. 9425028734), रवि सराठे (मो.न. 9770733204), विवेक शर्मा, रोहित पांचाल (मो.न.9131065454) व प्रवीण प्रजापति (मो.न. 9039686417) किर्गिस्तान में एशियन मेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र हैं। साथ ही एक छात्रा रिया टाटावत (मो.न. 9479859846) बिश्केक किर्गिस्तान में आईएसएम मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत् है।
2,509 1 minute read