
कामठी रोड पर स्थित हनुमान व शनिदेव मंदिर इंदोरा चौक मे शनि जयंति के अवसर पर 19 मई को शाम 6बजे आरति के बाद पुलाव का प्रसाद स्वरूप वितरण किया जायेगा। शनिदेव के वैदिक मंत्रो के साथ पूजा नवग्रह शांति की जायेगी। खामला सिंधी कालोनी मे रामभक्त हनुमान-शनिदेव मंदिर मे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा।मंदिर परिसर मे महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा।शनिदेव जयंती महोत्सव 19से21 मई तक श्री सिद्धपीठ शनिदेव मंदिर,पुराना कामठी रोड,कलमना नाका नं•4 हरिहर नगर मे मनाया जायेगा। जिसमे कलश यात्रा कलश स्थापना भजन-कीर्तन 21 मई शाम हवन के बाद महाप्रसाद वितरण तथा 22 मई सुबह कलश विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है।