बीकानेर कॉलेज अमर छात्र संघ अध्यक्ष स्व. जितेंद्रसिंह भाटी सेवड़ा की तृतीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
संवाददाता कोजराज परिहार जैसलमेर
.
बीकानेर – पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष स्व .जितेंद्रसिंह सेवड़ा की तृतीय पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सेवड़ा में विशाल रक्तदान शिविर का होगा आयोजन। गुरुवार को पोकरण राजपूत छात्रावास में स्वर्गीय जितेंद्रसिंह भाटी तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन किया गया।
सुरेंद्रसिंह भाटी सेवड़ा टीम व सवाईसिंह मनजीतया लगातार 10, 15 दिनों से बीकानेर संभाग में डोर टू डोर प्रचार कर रहे है। जोधपुर संभाग के जैसलमेर जिले में कई गांवों का दौरा कर रक्तदान शिविर में भाग लेने के निम्त्रण दिया।
विक्रमसिंह फ़ौजदारों की ढाणी भणियाणा ने बताया कि उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर भी भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था 1000 से ज्यादा यूनिट रक्तदाताओं ने रक्तदान किया और हमेशा अस्पताल में रक्त की जरूरत होने पर हर किसी भाई की हेल्प करते हैं। लगातार 3 साल से हम बढ़ चढ़कर इस रक्तदान शिविर में भाग लेकर जितेंद्रसिंह सेवड़ा को सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं और लोगों से अपील कर 20 मई 2024 सोमवार को प्रातः 8:00 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर रक्तदान करके जितेंद्रसिंह भाटी सेवड़ा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।
राजपूत छात्रावास पोकरण में भी पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर करणी सेना जिलाध्यक्ष सांगसिंह गढ़ी, मेराजसिंह साकड़ा, गोविंदसिंह भैंसड़ा वीरमसिंह सनावड़ा, जालमसिंह छायण, सवाईसिंह देवीसिंह झाबरा, नवीन पालीवाल ,पूनमसिंह हर्मेंद्रसिंह गड़ी सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।