जमीन विवाद को लेकर दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ क्रास मुकदमा
लालगंज, प्रतापगढ़। जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना पर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दर्जन भर से अधिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के केशवपुर गांव निवासी अविनाश पुत्र रामकिशोर ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि जमीन विवाद में चौदह मई को सुबह गांव के अशोक उर्फ मिठाई, अमृत लाल, दयाराम, लालजी, कुल्ले, सौरभ, गोलू, पन्नेलाल, संजू, छोटी पत्नी बैजू, अंजू पत्नी मेड़ई व मानसी पत्नी भोरे लाल उसके दरवाजे पर पहुंचे और गाली देते हुए उसे लाठी डंडे से व कुल्हाडी से मारने लगे। बचाव में पहुंची पीडित की बहन को भी घर में घुसकर जमकर मारापीटा। गंभीर चोट लगने से पीडित की बहन बेहोश हो गयी। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते चले गये। मामले में जांच के बाद पुलिस ने दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं विपक्षी सुनीता पत्नी अशोक कुमार की तहरीर पर पुलिस ने गांव के अविनाश उर्फ मोनी, रोहित, राहुल, मुन्ना, सीता देवी पत्नी स्व. रामकिशोर, लीलावती पत्नी बाबूलाल, प्रिंस व अनुराग समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।