
अज्ञात कार चालक पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए दुर्घटना करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया है। सांगीपुर थाना के थरिया गांव निवासी विष्णुकान्त वर्मा पुत्र रामलाल वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बारह मई को दोपहर उसके भाई सूरज वर्मा बाइक से कुण्डा से घर आ रहे थे। लालगंज कोतवाली के केशवपुर चौराहे के पास अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दिया। जिससे सूरज गंभीर रूप से घायल हो गये। जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए दुर्घटना करने का मुकदमा दर्ज किया है।