
(जावेद खान पन्ना):- सलेहा के हनुमान मंदिर में सप्त दिवसीय अखंड रामधुन रामनाम संकीर्तन जारी है सप्तदिवसीय अखंड रामधुन कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार से किया गया था इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग दिन पे दिन रामधुन में उपस्थित होकर रामधुन संकीर्तन करते हुए धर्म लाभ ले रहे हैं सलेहा गुनौर के श्रेत्र से प्रतिदिन पहुंची अलग अलग टोली बाई टोली रामनाम संकीर्तन प्रतिदिन बारह बारह घंटे किया जाता है इस अवसर पर सलेहा एवं गांवों से पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा श्राद्धा भक्ति भाव से रामनाम संकीर्तन कर धर्म लाभ ले रहे हैं जो तस्वीरें हम आप को दिखा रहे हैं वह सलेहा हनुमान मंदिर में चल रही अखंड रामधुन के पांचवें दिन शनिवार के शाम की है जहां बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और अब तो मन्दिर परिसर भी उमड़ी भीड़ के कारण छोटा पड़ने लगा है जिले में सबसे सलेहा की अनोखी अखंड रामधुन लगनें लगी है जहां लोगों में श्राद्धा से भक्ति के प्रति उत्साह बढ़ता जा रहा है और चल रही रामधुन में लोग सुबह दोपहर शाम को रामधुन के रामनाम संकीर्तन में सराबोर होकर थिरकते हुए नजर आएंगे यह तस्वीरें शनिवार के शाम की आप देख रहे हैं इस अवसर पर सभी धर्म प्रेमियों द्वारा ब्यावस्था की जिम्मेदारी संभाली जा रही है और जन सहयोग से प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जा रहा है रामधुन कार्यक्रम में सभी क्षेत्रवासियों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर सहयोग किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र त्रिपाठी द्वारा किया जा रहा है यह सलेहा की सबसे बड़ी अखंड रामधुन है जिसमें बढ़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर रामधुन संकीर्तन करते हुए थिरकते हुए नजर आ रहे हैं
कार्यक्रम का समापन 14 मई मंगलवार को वैदिक संस्कृति के अनुसार किया जायेगा