
जिले मैं खबर का प्रमुखता से तेज हवा ने मचाई तबाही 150 विद्युत पोल गिरे कच्चे घरों और सब्जियों को नुकसान तेज मौसम विभाग ने 14 में तक आने से मध्य बदल रहने एवं तेज हवाओं के साथ बारिश वाला व्यक्ति की संभावना जताई है उसे दौरान अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री के मध्य रहने की संभावना है,,,,, मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है तेज हवा तबाही मचा रही है छिंदवाड़ा एवं जिले के आंचलिक हिस्सों में तेज हवा एवं हल्की बारिश होने से कच्चे मकान प्रभावित हुए हैं वहीं खेतों में सब्जियों के फसल को भी नुकसान हुआ है टमाटर भिंडी सहित अन्य फसल टूट कर बिखर गई है किसान चिंतित है इधर बिजली विभाग को भी नुकसान हुआ है तेज हवाओं का असर विद्युत वितरण प्रणाली में देखा गया है 33 कवि की लाइन को हुआ नुकसान या दूरस्थ कहीं-कहीं ट्रांसफार्मर में आई खराबी के कारण 10 से 12 घंटे आंचलिक ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बंद रही !!!!
आगे की खबरों में सिंगोड़ी के पेंच नदी पुल के समीप हुआ हादसा अज्ञात बहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर एक की मौत एक घायल चंदन गांव बस स्टैंड पर गिरा घर पर हुई मौत एक अन्य घटना में 36 वर्षीय निवासी इरफान पिता जुम्मन साहब शुक्रवार की दोपहर चंदन गांव बस स्टैंड पर गिर गया था उसे किसी परिचित ने ऑटो में घर पहुंचा इरफान घर पहुंच कर सो गया परिवार के लोगों ने जब शाम को से जागने का प्रयास किया तो वह नहीं जग परिवार के लिए लोग उसे जिला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृदा घोषित कर दिया इस मामले में कोतवाली पुलिस छिंदवाड़ा मामले की जांच कर रही है!!!!
छिंदवाड़ा में आयोजित पुस्तक मेला बना शोभा की सुपारी अभिभावक परेशान पालक संघ ने जताया विरोध मनमानी पर हंगामा शिकायत के बाद मिली कुछ राहत रियायत नहीं मिलने पर अभिभावकों को ने दर्ज कराया था विरोध निजी स्कूल एवं पुस्तक विक्रेताओं की मनमानी को रोकने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से आयोजित पुस्तक मेले में भी दुकानदारों की मनमानी सामने आई पुस्तक मेले में शामिल कोई दुकानदारों ने अभिभावकों को प्रिंट रेट यहां तक की उससे अधिक रेट की पुस्तक थी जब अभिभावक को नहीं इसका विरोध किया तो तब जाकर
अभी बाबा कौन है शिक्षा अधिकारी से की शिकायत एक महिला अभिभावक में बताया कि kg2 और सेकंड क्लास की पुस्तक खरीदी सोचा था कि बाहर के दाम कम में मिल जाएगी लेकिन दुकानदार ने प्रिंट रेट पर ही पुस्तक के दाम लिए बाद में जब जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की तो उनके कहने पर गए अधिकारों ने पांच प्रतिशत छूट मिलकर 165 रुपए वापस किए दूसरे अभी वापस ने बताया कि बाहर के हम लोग पेट्रोल अधिक खर्च करके पुस्तक मेले में आते हैं ताकि कुछ आर्थिक राशि में काम हो लेकिन जब बाहर जैसे ही किताब देनी थी तो पुस्तक मेला आयोजन करने का क्या उद्देश्य था !!!
अभिभावक को संदीप कुमार ने बताया पांचवी एवं 12वीं की सीबीएसई की किताब लेने पहुंचे तो यह किताबें नहीं मिली पूछने पर बताया गया की किताबें दुकान पर ही मिलेगी मुझे यहां से कोई फायदा नहीं हुआ !!
जितेंद्र राठौर बताते हैं की तीसरी कक्षा में बेटी के लिए कॉपियां एवं स्टेशनरी खरीदी है 15% छूट मिली है बाहर से काफी कम दाम पर स्टेशनरी मिली है पुस्तक मेले में आना सार्थक हो गया
मेले का आयोजन एमएलबी स्कूल छिंदवाड़ा में किया गया है जो की 11 से 13 मैं तक चलेगा जिला कलेक्टर ने पुस्तक मेले का शुभारंभ किया !¡!
जल संरक्षण पर लगे पोस्टर प्रदर्शनी स्वयंसेवी संस्था कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना डाइमेंशन डिग्री कॉलेज छिंदवाड़ा ने जल बचाने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जल संरक्षण पर पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठन रविंद्र ना पड़े एवं समाजसेवी श्यामल राव ने जल संरक्षण के तरीका समझाएं !!!
प्रोफेसर कॉलोनी निवासी अभय कुमार जैन व सुषमा जैन की पुत्री पूर्वक जैन को यूनिवर्सिटी आफ टैक्सास डॉल्स ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर में पीएचडी की उपाधि प्रदान की है एचडी में उनका कार्य क्षेत्र सेमीकंडक्टर पर आधारित था डॉक्टर अपूर्व जैन ने केंद्रीय विद्यालय छिंदवाड़ा से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की उसके उपरांत बिट्स पिलानी में पे ऑनर से इलेक्ट्रॉनिक एवं इकोनॉमिक्स में डुएल डिग्री प्राप्त की फिर उन्होंने अमेरिका से मस की उपाधि यूनिवर्सिटी ऑफ़ डॉल्स और उसके अपराध एचडी की उपाधि की यूनिवर्सिटी ऑफ डॉल से प्राप्त कि अभी डॉक्टर अपूर्व जैन इंटेल कंपनी पोर्टल में अपनी सेवाएं दे रही है अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता एवं परिजन को दिया !!!!