नारकण्डा में शिवम कप का जिला परिषद सदस्य उज्जवल सैन मैहता ने किया शुभारंभ
स्लोलैंडरर्स स्पोर्ट्स क्लब नारकंडा द्वारा आयोजित शिवम कप 2024 का शुभारंभ कुमारसैन के जिला परिषद सदस्य उज्जवल सैन मैहता द्वारा नारकण्डा के धोमड़ी मैदान में किया गया। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर और शुभारंभ मैच खेलने उतरी दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय शिवम कैथल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहे उन्होंने जूनियर ओलंपिक विंटर स्पोर्ट्स में रशिया में बेहतर प्रदर्शन किया था। शिवम कैथल की आकस्मिक मृत्यु उत्तराखंड के जोशीमठ में एक अभियान के दौरान हिमखंड गिरने से हुई इस दुर्घटना में शिवम कैंथला सहित तीन एवरेस्ट , 29 पर्वतारोहियों की अकाल मृत्यु हुई थी।
इस अवसर पर उज्जवल सेन मैहता के साथ व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता, धुपतन नेगी, हनी सूद, संतोष कैंथला, राजेश शर्मा, पवन मैहता सुनील शर्मा, हनी मैहता सहित स्लोलैंडरर्स स्पोर्ट्स क्लब नारकंडा के अध्यक्ष सागर कैंथला विशेष रूप से मौजूद रहे।