Uncategorizedताज़ा ख़बरें

भाजपा नेता के घर से आभूषण चोरी का आरोपी इलेक्ट्रीशियन चढ़ा हत्थे, बोला : अलमारी खुली देखी तो कर ली चोरी।

भाजपा नेता के घर से आभूषण चोरी का आरोपी इलेक्ट्रीशियन चढ़ा हत्थे, बोला : अलमारी खुली देखी तो कर ली चोरी।

पाली शहर के बापू नगर विस्तार निवासी भाजपा नेता और उनके भाई के घर से 46 तोला सोने के आभूषण चोरी के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए डेयरी पर काम करने वाले आरोपी इलेक्ट्रीशियन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने आभूषण चुराना स्वीकार कर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से चुराए गए आभूषण बरामद करेगी।

सीओ सिटी जितेन्द्रसिंहराठौड़ ने बताया कि शहर के बापूनगर विस्तार निवासी भाजपा नेता भंवर चौधरी ने रिपोर्ट दी थी कि 23 अप्रेल को सामाजिक कार्यक्रम में जाने के दौरान घर की महिलाओं ने आभूषण पहने थे।1 मई को शिवपुरा सामाजिक कार्यक्रम में जाने के लिए उनकी पत्नी मोहनी देवी ने अलमारी खोली तो अलमारी में रखा सोने के आभूषणों से भरा बॉक्स गायब था। चांदी के आभूषणों से भरा बॉक्स अलमारी में पड़ा था। उनके गहने चोरी होने की जानकारी मिलने पर घर के सभी सदस्य एकत्रित हो गए। बाद में उनके छोटे भाई नारायण चौधरी के कमरे में रखी अलमारी खंगाली तो उसमें से भी सोने के आभूषणों का बॉक्स गायब मिला।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!