
मीनाक्षी पुल के निकट गांधी पार्क थाने में तैनात कांस्टेबल की हुई मौत
अलीगढ़ थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मीनाक्षी पुल निकट गांधी पार्क थाने में तैनात कांस्टेबल हुई मौत , पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा , पुलिस अग्रिम कार्रवाई जुटी । जनपद बागपत निवासी शिवम राणा पुत्र प्रेम सिंह अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क में कांस्टेबिल के पद पर तैनात था , शिवम राणा किसी कार्य से कहीं जा रहा था । इसी दौरान थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मीनाक्षी पुल के निकट रेलवे लाइन क्रॉस करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई । घटना की सूचना पर मृतक के परिजन अलीगढ़ आ गए थे । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है । पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है ।