सोनभद्र// 29 अप्रैल 2024 को रेनू पावर प्राथमिक पाठशाला रेनूसागर सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) की प्रधानाध्यापिका डॉक्टर पूनम वार्ष्णेय के कुशल मार्गदर्शन में पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत पृथ्वी को बचाने हेतु एक विशाल रैली निकाली गई।
पृथ्वी को बचाने हेतु विद्यालय के बच्चों ने हाथ में पोस्टर एवं बैनर लेकर कॉलोनी परिसर से होते हुए बिरला मार्केट रेनूसागर तक एक विशाल रैली निकाली। बच्चों द्वारा बिरला मार्केट के छोटे एवं बड़े दुकानदारों को कागज के थैले वितरित किए गए। तथा उनसे प्लास्टिक के थैलो का उपयोग न करने की अपील की ।सभी दुकानदारों ने बच्चों के इस कार्य की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए प्लास्टिक का उपयोग न करने की बात कही ।इसी क्रम में जय श्री आर्नामेंट के प्रोपराइटर श्री नीलकमल सोनी एवं श्री नरेश शर्मा द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी बच्चों को मिष्ठान्न वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों/ शिक्षिकाओं का सक्रिय सहयोग रहा।
2,539 1 minute read