मक्सी गौ-तस्करी के मामले में दिनांक 15.03.2024 से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यशपाल सिंह राजपूत साहब के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान टी एस बघेल साहब एवं अनुभागीय अधिकारी पुलिस श्री गोपाल सिंह चौहान अनुभाग शाजापुर ने निर्देशन में मक्सी पुलिस टीआई भीम सिंह पटेल के द्वारा टीम गठित कर इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर गोवंश के अवैध परिवहन और तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसके अंतर्गत मक्सी नगर में गोवंश के अवैध परिवहन और तस्करी के मामले में लिप्त 6 आरोपियों जिनमे 1. अनिल पिता बालचंद लोधी विष्णु पिता चंदर लोधी निवासी मक्सी, 2. साबिर पिता रजाक खान निवासी सारंगपुर, 3. मुनव्वर खाँ पिता सत्तार खान निवासी सारंगपुर 4. असीम पिता सलीम खान निवासी काला भाटा मक्सी 5. चेतन पिता मनोहरसिंह गुर्जर निवासी ग्राम हनोती 6. शाहरुख पिता भुरुशाह निवासी काला भाटा मक्सी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 168/2024धारा 4, 6,9मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिशेध अधिनियम व ।। घ पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसमे 5 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त अपराध में फरार आरोपी शाहरुख पिता भुरुशाह की तलाश जारी थी, जिसको दिनांक 25.04.2024 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शाहरुख खाँ पिता भुरुशाह उम्र 25 साल निवासी काला भाटा मक्सी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो पीकअप क्रमांक MP 13 GB 2252 को जप्त किया गया। आरोपी द्वारा उक्त वाहन में परिवहन किये गये 06 केडे बाजार में बेचना बताने से आरोपी के कब्जे से नगदी 5000 रुपये जप्त किये गये है। उक्त आरोपी अपने साथीयों के साथ गोवंश के अवैध परिवहन और तस्करी में लिप्त रहा हैं। मक्सी थाना क्षेत्र हाट/बाजार में गाय/बेल/केडे पर पुर्णतः प्रतिबंध है। यदि थाना क्षेत्र में कोई गोवंश के अवैध परिवहन व तस्करी करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। उक्त जप्तशुदा बोलेरो पीकअप क्रमांक MP 13 GB 2252 को राजसात करने की कार्यवाही भी मक्सी पुलिस द्वारा की जा रही है। इसी प्रकार मक्सी पुलिस द्वारा आगे भी कार्यवाही की जावेगी किसी भी प्रकार गोवंश तस्करी करने वाले को बक्शा नही जावेगा।