
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर साधा निसाना
कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी बाद भी
घर घर जाकर बोलना मोदी जी आएं थे राधे-राधे बोला है
मां बहनो की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी
मंगल सूत्र पर हाथ डालने वाले हो जाएं सावधान
तीन करोड़ दीदी को बनाया जाएगा लखपति
आगरा (वी एन मिश्र )आगरा और फतेहपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशाल जनसभा को संबोधित किया । पीएम मोदी ने अपना संबोधन राधे राधे से शुरू किया और कहा आप सबका आशीर्वाद मागने आया हू यदि भारत विकसित होता है तो आपके परिवार आपका और आपके बच्चो का भला होगा। कांग्रेस और गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कितनी भी गर्मी क्यों न हो, कितनी भी शादियां क्यों ने हो, जब मैं दिन रात मेहनत करता हूं, तो देशवासियों से इतना तो मांग सकता हूं कि वोट जरूर दें। घर-घर जाना और कहना कि मोदी जी आए थे, राधे-राधे बोला है।
कांग्रेस की सच्चाई बताते हुए कहा कि
कांग्रेस ने युवाओं की क्षमताओं को बर्बाद किया है। हमारे पड़ोस राजस्थान में, वहां कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस के मुख्यमंत्री के करीबी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। वो कह रहे हैं कि राजस्थान में जो पेपर लीक हुआ, उसमें कांग्रेस की गहलौत सरकार खुद शामिल थी। पीएम मोदी ने कहा कि बताओ इससे बड़ा धोखा क्या हो सकता है। राजस्थान में कांग्रेस का पेपर लीक हो गया है। ये ही कांग्रेस की सच्चाई है। महिलाओं के प्रति पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में चार करोड़ पक्के घर बनाए हैं। इनमें से तीन करोड़ घर माताओं-बहनों को मिले हैं। बहनों के जनधन खाते खुलवाए, जिससे योजना का सीधा पैसा उनके खाते में जाए। अब मोदी का वादा है कि तीन करोड़ दीदी को महिलाओं को सुरक्षा देना मोदी का काम है कोई भी हमारी मां बहनो के मंगल सूत्र पर हाथ नही डाल सकता है बनाया जाएगा। मुझे मेरे देश के युवाओं पर नाज है। आज देश में नए-नए अवसर मिल रहे। युवाओं की हर आकांक्षाओं का ध्यान हमरी सरकार रख रही है। कांग्रेस और गठबंधन पर निसाना साधते हुए कहा
कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन का नया प्लान सामने आया है। याद रखना कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। साथ ही
कांग्रेस ने तय किया है कि 27 प्रतिशत जो ओबीसी का आरक्षण है, उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण दिया जाए। कांग्रेस का इरादा कर्नाटक जैसा हाल यूपी में भी करने का है। जिसका उदाहरण कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर लगा मुस्लिम लीग का ठप्पा से लग रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति ने देश को बांट कर रख दिया है। इसलिए आज मोदी तुष्टीकरण को समाप्त करके संतुष्टीकरण की ओर आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस ने जो मेनिफेस्टो जारी किया है, उस पर शत प्रतिशत मुस्लिम लीग का ठप्पा लगा हुआ है। उनहोने कहा
मोदी की गारंटी सबका साथ सबका विकास की है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा 10 साल का रिकॉर्ड हो या फिर भाजपा का संकल्प पत्र। हम जोर दे रहे हैं कि सरकारी योजनाओं का सबको लाभ मिले।बिरोध दलों पर तंज कसते हुए कहा की
दुनियाभर में जो हत्यारों के दलाल हैं। जो पुरानी सरकारों को घूस देकर अपने काम कराने में एक्सर्ट हो गए। जिन पुरानी सरकारों में बैठे लोगों को मलाई खाने को मिलती थी, वो अब बौखला गए हैं। बहुत नाराजा हैं। वो नहीं चाहते हैं कि भारत की सैना आत्मनिर्भर बने। इसलिए वे एकजुट हो गए हैं।
सीएम योगी ने किया स्वागत
सीएम योगी ने कहा कि इस एतिहासिक और पौराणिक नगरी आगरा में पीएम मोदी का आगमन हुआ है। इस अवसर पर मैं आगरा की जनता की ओर से पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के अंदर देश का सम्मान बढ़ा है। विकास के कार्य हुए हैं। जिन लोगों को भारत के अंदर, विकास की योजनाएं, सुरक्षा अच्छा नहीं लगा रहा है, वे फिर गठबंधन करके आए हैं योगी ने आगरा सुरक्षित से एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर के पक्ष में मतदान की अपील की!