हैदराबाद:
एआईएमआईएम नेता अख्तरुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर आपत्ति जताई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो देश के लोगों की संपत्ति घुसपैठियों और अधिक बच्चे पैदा करने वालों को बांट दी जाएगी.
एक सभा में बोलते हुए ओवैसी ने कहा, ‘क्या हम (मुसलमान) घुसपैठिये हैं और हमारे बहुत सारे बच्चे हैं? क्या आप जानते हैं अटल बिहारी वाजपेयी के कितने भाई-बहन थे? वाजपेयी और उनके भाई-बहन नंबर 7. योगी आदित्यनाथ और उनके भाई-बहन नंबर 7. अमित शाह और उनके भाई-बहन नंबर 7 और नरेंद्र मोदी और उनके भाई-बहन नंबर 6.. हमने (मुसलमानों ने) इस देश को ताज महल, कुतुब मीनार, जामा मस्जिद और चारमीनार दिए हैं . उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, ”हम घुसपैठिये नहीं हैं.”