
आज दिनांक 19 /4/2024 को परिवर्तन समाज पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी बदायूं से मुकेश राठौर ने दूसरा सैट दाखिल किया उसके बाद बहां उपस्थित मीडिया से रूबरू होते हुए कहा
कि आपके वोट की कीमत 5 किलो अनाज नहीं है आपका वोट की कीमत मुर्गा भात नहीं है आपके वोट की कीमत ₹500, या साड़ी नहीं है आपके वोट की कीमत है अच्छी शिक्षा और रोजगार |
उन्होंने कहा कि नरक देखना है तो बेरोजगार होकर देख लो न पैसा है न इज्जत है न सम्मान है उन्होंने कहा मैं लोकसभा बदायूं की जनता से वादा करता हूं
कि अगर जनता का आशीर्वाद मुझे मिला तो मैं बदायूं जिले को इंडस्ट्री हब बनाने की कोशिश करूंगा जिससे की अच्छे रोजगार की व्यवस्था हो सके हमारे बदायूं का पढ़ा लिखा बेरोजगार दिल्ली और गुजरात ना जा करके बदायूं जिले में ही रोजगार साधन उपलब्ध हों और यही रोजगार करें जब बदायूं जिले में ही नौकरी के साधन उपलब्ध होंगे तो हमारे बेरोजगार भाई बहनों को दिल्ली और गुजरात जाने की जरूरत नहीं
पड़ेगी उन्होंने जनता से सीधा सवाल पूछा कि आपने यह तो सुना होगा कि बदायूं के युवा बेरोजगार युवा साथी बहन भाई दिल्ली गुजरात नौकरी करने को जाते हैं लेकिन आपने कभी यह नहीं सुना होगा कि दिल्ली गुजरात से पढ़ा लिखा
बेरोजगार भाई बहन कभी बदायूं की धरती पर नौकरी करने के लिए या रोजगार के लिए आते हों उन्होंने आगे कहा कि हमारा एवं हमारी पार्टी का उद्देश्य बदायूं की जनता की आम जन समस्या को समस्या से संबंधित अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर ही उन समस्याओं को सुनेंगे और उन समस्याओं का निर्णय करेंगे निराकरण नहीं करने की स्थिति में जवाब देही तय होगी
कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि अगर हमें जनता ने आशीर्वाद दिया तो मैं बदायूं जिले में सरकारी कोचिंग संस्थान की पहल करूंगा जिससे कि हमारे गरीब मजदूर, किसान कमेरा वर्ग ,भाइयों के बेटे बेटियां मेरे बदायूँ के भाई बहन अच्छी कोचिंग व्यवस्था ले सकें जिससे कि आईएएस, पीसीएस , नीट आईआईटी आदि रोजगार परक कोर्स करके देश की सेवा में अपना योगदान कर सकें
उन्होंने पत्रकारों का जवाब देते हुए कहा कि जब तक हमारे यहां का लोकल प्रत्याशी नहीं जीतेगा तब तक हमारे बदायूं जिले का कभी विकास नहीं हो सकता जो बाहर के प्रत्याशी बदायूं जिले से जीत करके जाते हैं वह बदायूं जनता की आम जन समस्याओं के मुद्दे संसद में नहीं उठाते अगर वह उठा रहे होते तो हमारे बदायूं जिले के हालत इतने खराव नहीं होते
जिसको हमारी बदायूं की धरती नें झेला है जिसके कारण हमारे बदायूं का आज तक विकास नहीं हो पाया बदायूं के विकास करने के लिए लोकल क्षेत्र का प्रत्याशी होना अनिवार्य है
मेरा जनता से अपील है कि मैं मुकेश राठौर उझानी कस्बे का रहने वाला हूं और बदायूं लोकसभा सीट से परिवर्तन समाज पार्टी से उम्मीदवार हूं आप मेरे हाथ मजबूत कीजिए मैं जनता का सर कभी झुकने नहीं दूँगा