Uncategorizedताज़ा ख़बरें

धार जिला ब्युरो गोपाल रावडिया की रिपोर्ट

अधिकारियों ठेकेदार की मनमानी की भेंट चढ़ी लाखों रुपए की योजना

जिला ब्युरो गोपाल रावडिया की रिपोर्ट

 

बरमंडल. जल जीवन मिशन योजना विभागीय अधिकारियों की अनदेखी की भेंट चढ़ी करोड़ों रुपए की महत्वकांक्षी योजना। इसका ताजा उदाहरण ग्राम बरमंडल, बरखेड़ा,राजोद में देखा जा सकता है। केंद्र शासन की जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्रामीणों को स्वच्छ जल नलों से घर-घर पहुंचने के उद्देश्य को लेकर प्रधानमंत्री नल जल योजना के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन नतीजा फिर भी सिफर ही नजर आ रहा है। क्षेत्र में तीन वर्षो से जल निगम इंदौर ने राजोद जल आवर्धन योजनान्तर्गत गांव में पाइप लाइन डाली गई थी। घरों के सामने कनेक्शन के लिए पाइप छोड़े गए लेकिन पाइप लाइन का कार्य अब भी अधुरा पड़ा है। गलियों को पाइप लाइन के लिए खोदा गया।वह भी बमुश्किल एक डेढ़ फिट निचे गहराई में डाले गए। ऐसे में वाहनों के दबाव में भी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है

कई मजरों में पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने हेल्पलाइन पर शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है और महज आश्वासन देकर शिकायत को बंद कर दिया जाता है इधर जल जीवन मिशन योजना प्रारंभ होने के तीन साल बीत चुके हैं। अब तक हर गांव में पानी दिया जाना था, लेकिन अब भी काम अधूरा पड़ा है। नई परियोजना के चलते ठेकेदार व अधिकारियों के गठजोड़ ने गांव की पाइप लाइन डालने और जगह जगह वॉल्व चेंबर लगाने के चक्कर में गांव की सड़कें अनगिनत जगहों पर खोद दी है जिसके चलते बड़ी परेशानी हो रही है।

 

व्यर्थ बह रहा है पानी

पानी सप्लाई के लिए लगे वॉल्व चेंबर में से लगभग पिछले एक सप्ताह से व्यर्थ पानी बह रहा है ग्रामीणों का कहना है कि जब भी हमारे इधर पानी दिया जाता है। तो पानी इसी प्रकार से एक सप्ताह से अधिक समय से व्यर्थ निकल रहा है पर कोई सुनने को तैयार ही नहीं है। अधिकारियों को भी अवगत कराया गया लेकिन कोई इस और ध्यान देने को तैयार नहीं है जिसके चलते व्यर्थ पानी बह रहा है।

इनका कहना है

मेरे यहां तो सिर्फ पाइप लाइन और नल कनेक्शन ही हुआ है अभी तक पानी नहीं पहुंचा है बड़ी परेशानी उठाना पड़ा रही है मेने कई बार सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन बीना समाधान करें ही विभागीय अधिकारियों द्वारा शिकायत बंद कर दी जाती है।भी

मा मोरी पंच धनतालाब…..

मेरी पंचायत में अभी तक नल जल योजना का काम आधा अधुरा पड़ा है। और कई जगहों पर तो अभी तक पाइप लाइन तक नहीं डाली गई है। और जहां डाली गई वहां पर भी पानी नहीं पहुंच रहा है।

सुनिल मेड़ा सरपंच प्रतिनिधि बरखेड़ा…..

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!