उत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बरें

कुशीनगर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जुटा जिला प्रशासन जिलाधिकारी बोले- सभी को जागरूक करना है

कुशीनगर में जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। सभी मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों पर टेंट व पेयजल के साथ अन्य उचित व्यवस्था की जाएगी।जिससे मतदाताओं को अपने अधिकार का प्रयोग करने और लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान देने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। इस दौरान से अलग-अलग सुझाव भी लिया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कुशीनगर के समस्त मतदाता सूची में दर्ज दिव्यांगजनों तथा वृद्ध जनों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। जनपद के प्रवासी मतदाता, जो जीविकोपार्जन के लिए जिले और प्रदेश से बाहर हैं। उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान देने के लिए उपाय किए जायेंगे। हम सभी को मिलकर जिले के मतदाता को लोकतंत्र के इस महापर्व में सम्मिलित होने के लिए जागरूक बनाना है और जनपद में सर्वश्रेष्ठ मतदान की परंपरा को कायम रखते हुए नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए उपाय करना होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा मे ब्लॉकवार मतदाता जागरूकता अभियान, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता शपथ, जागरूकता रैली, प्रभात फेरी का आयोजन कर इस महापर्व को जनान्दोलन का रूप दिया जाएगा। इसके अलावा प्रवासियों के लिए मनोहर पाती, निमंत्रण पत्र के साथ युवक मंगल दल व अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा गांव में जाकर मतदान करने के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित करेंगे।नया रिकार्ड बनाने का संकल्प लिया मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने बताया कि2019 के लोकसभा सामान्य निर्वाचन में कुशीनगर में मत प्रतिशत औसत 58.66% था। प्रदेश में औसत मत प्रतिशत 59.21% है। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन 2022 में कुशीनगर में औसत मत प्रतिशत 58.07 % और प्रदेश मत प्रतिशत औसत 60.67% रहा है। पुराने रिकार्ड को तोड़ते हुए नया रिकार्ड बनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य, अपर जिला सूचना अधिकारी राहुल कुमार मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!