![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
एफएसटी टीम ने देशी विदेशी शराब की बरामद किया मामला दर्ज
जुन्नारदेव से सोनू उईके की रिपोर्ट
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र सिंह के मार्गनिर्देशन में एफएसटी जुन्नारदेव द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत कोल्हिया के पास संपत्ति विरूपण की कार्रवाई के दौरान एक दुकान की चेकिंग भी की गई। एफएसटी जुन्नारदेव द्वारा चेकिंग के दौरान दुकान में लगभग 6815रूपये कीमत की14.77लीटर देशी विदेशी शराब प्राप्त होने पर एफएसटी टीम द्वारा मौके पर डूंगरिया चौकी प्रभारी संजय सोनवानी को बुलाकर देसी विदेशी शराब जप्त कराई गई मुख्य कार्यपालन अधिकारी रश्मि चौहान सहित कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे