Lok Sabha Chunav 2024ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

लोकसभा चुनाव स्लोगन लिखो पुरूस्कार जीतो

लोकसभा चुनाव- स्लोगन लिखें और जीतें पुरस्कार
प्रत्येक वोट जरूरी हेतु ऑनलाइन आवेदन 25 तक आमंत्रित

लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्युकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता का विषय प्रत्येक वोट जरूरी होगा। इसमें 25 अप्रैल तक ऑनलाइन प्रविष्टियाँ mp.mygov.in पोर्टल पर भेजी जा सकती हैं।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय 21 हजार व तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए रखा गया है। इसके अलावा 10 प्रतिभागियों को 5100- 5100 रुपए के विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे।प्रतियोगिता के प्रतिभागी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है। एक प्रतिभागी की एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी। स्लोगन की शब्द सीमा अधिकतम 25 से 30 होना चाहिए। प्रविष्टि मौलिक, अर्थपूर्ण व हिंदी भाषा में होना चाहिए। प्रतिभागी को प्रविष्टि के साथ अपना नाम, पता, मोबाइल फोन नंबर एवं ईमेल आईडी जरूर लिखना होगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!