Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड

विशुनपुरा ,से जनवितरण प्रणाली दुकान में वितरण किए जाने वाले चावल में बनावटी चावल मिक्स होने के शिकायत पर विशुनपुरा प्रमुख व रमना प्रमुख करुणा सोनी ने रमना एफसीआई गोदाम का निरीक्षण बुधवार को किया.

विशुनपुरा से जनवितरण प्रणाली दुकान में वितरण किए जाने वाले चावल में बनावटी चावल मिक्स होने के शिकायत पर विशुनपुरा प्रमुख व रमना प्रमुख करुणा सोनी ने रमना एफसीआई गोदाम का निरीक्षण बुधवार को किया

संवाददाता अखिलेश सरकार  का रिपोर्ट गढ़वा

विशुनपुरा से

जनवितरण प्रणाली दुकान में वितरण किए जाने वाले चावल में बनावटी चावल मिक्स होने के शिकायत पर विशुनपुरा प्रमुख व रमना प्रमुख करुणा सोनी ने रमना एफसीआई गोदाम का निरीक्षण बुधवार को किया

जांच के क्रम में चावल के बोरी से सैंपल निकाला गया. जिसमे एक अलग तरह का चावल मिक्स पाया गया. जिसकी जानकारी देते हुए विशुनपुरा प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा की लगातार लाभुकों द्वारा शिकायत मिल रही थी. गरीबों को निशुल्क रूप से मिलने वाला चावल में आर्टिफिशियल चावल मिक्स किया गया है. उन्होंने कहा की उक्त मिलावटी चावल के खाने से गरीबों के सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने डीएसओ गढ़वा से अविलंब जांच कर करवाई करने की मांग की है.

[4/10, 10:44 PM] Akhilesh Kumar: वही जनाकारी मिलने पर पहुची रमना प्रमुख करुणा सोनी ने कहा की पीडीएस चावल में मिलावटी चावल मिक्स है. जिसकी निरक्षण की गयी. जिसमे बनावटी चावल देखने को मिला है. उन्होंने कहा की इस तरह के मिलावटी चावल खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा सप्लाई करना बहुत ही गलत है. इस तरह के चावल खाने से गंभीर बीमारी हो सकती है. जिसे वितरण पर रोक लगाते हुये तत्काल जांच कर उचित करवाई करने की मांग सबंधित अधिकारी से की है.

वही खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा की सैंपल मंगाया गया है. जांच कर करवाई की जाएगी.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!