
सुकरौली बाजार, कुशीनगर, आज़ डी, एन,पब्लिक स्कूल पड़री (गौरा) में वार्षिक परीक्षा का अंकपत्र वितरण का आयोजन हुआ। जिसमें पूरे विद्यालय में कक्षा 7th कि रोजिना प्रवीन ने 94% के साथ प्रथम स्थान पर तथा कक्षा 8th मनीष मौर्या 93.8% के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किए। इसके साथ ही G K प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र पंकज गौतम कक्षा 9th व कक्षा 7th की रोजिना प्रवीन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक ने सभी बच्चों को मेडल देकर सम्मानित कियाl और कहा कि एक ओर जहाँ विद्यार्थी अपने अथक परिश्रम के वल पर अपना परीक्षा परिणाम बेहतर बनाता है वहीं दूसरी तरफ उनके इस प्रयास को गति देने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है l
इन सभी बच्चों को विद्यालय के अध्यक्ष दयानाथ यादव , प्रबंधक सुनील कुमार यादव ने छात्रों को मनोबल बढ़ाने हेतु पुरस्कृत किया गया ,विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत चतुर्वेदी ने पुरस्कार वितरित करने में सहयोगी रहें lऔर बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया । इसके साथ ही सहायक अध्यापक बृजकिशोर यादव,जयचंद सर, अरविंद सर, सुबोध सर,अभय सर,हरिकेश सर तथा शिल्पा सिंह , किरन मौर्या ,अंकिता सिंह ,अनुराधा चतुर्वेदी, प्रियंका सिंह, दीपाली मिश्रा तथा सूरज ,राजू ,गोलू ,सौरभ आदि उपस्थित रहे ।