भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर बस्तर प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ़ शिकायत की है। दरअसल कवासी लखमा ने चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में हलबी भाषा में कहा था कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर। यानी कवासी लखमा जीतेगा और नरेंद्र मोदी मरेगा, खेल खत्म, राम-राम।
वही बुधवार कवासी लखमा की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव, विधायक मोतीलाल साहू, भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी समेत अन्य नेता निर्वाचन कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे थे।
(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)