
BIG BREAKING NEWS JALAUN
महामाई के जयकारों से गूंज उठा पांडाल,भजनों पर झूमे भक्त
जालौन देवी माता मंदिर पर कन्या पूजन के साथ शुरू हुआ चैत्र नवरात्रि महोत्सव
उरई जालौन। जालौन देवी माता मंदिर पर आज नवरात्रि के प्रथम दिवस पर कार्यक्रम आयोजक रामपुरा ब्लाक प्रमुख ने कन्या पूजन के साथ चैत्र नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ किया।जिसके बाद जालौन देवी माता मंदिर में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों के लिए अखण्ड भंडारे का शुभारंभ किया गया जोकि नवरात्रि के सभी नौ दिनों तक अनवरत जारी रहेगा।देर शाम मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सुनील पांचाल उरई व नेहा शर्मा इटावा के भजनों पर उपस्थित सभी भक्त मैया के जयकारों के साथ जमकर झूमे।
कार्यक्रम आयोजक ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने बताया कि नवरात्रि के दूसरे दिन माँ अम्बे जागरण पार्टी कानपुर व धर्मेंद्र पंडित जी सुल्तानपुर तीसरे दिन रामकिशोर मुखिया ललितपुर ( भजन सम्राट ) चौथे दिन श्रीमती गुड़िया सलौनी कानपुर,देवा मुरादाबादी,हिमांशु मिश्रा गोरखपुर पांचवे दिन पवन तिवारी सुप्रसिद्ध भजन गायक ( मिनी जलोटा ) छटवे दिन अनिल कैलाश एंड जागरण पार्टी,जूली सिंह प्रयागराज,संदीप मस्ताना जी गुरसहायगंज व सातवें दिन ओमप्रकाश शर्मा एंड पार्टी कानपुर,जोन्ह अजमेरी,राकेश लख्खा लखनऊ के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्ट हिमांशु सोनी (ज़िला संपादक) वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन !
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943